Mumbai News: संगीत साहित्य मंच की 121वीं काव्यगोष्ठी संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य मंच की 121 वीं काव्यगोष्ठी रविवार दिनांक 20 जुलाई 2025 को संस्था संयोजक रामजीत गुप्ता के आवास विजय पार्क कासरवडावली थाने में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा "दीप" उपस्थिति रहे तथा वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह "अरोरा" ने अध्यक्षता की और उमेश मिश्र प्रभाकर के खूबसूरत संचालन में सभी ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर" द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे वंदना स्वरुप प्रथम पुष्प अर्पित  करके  किया गया। 

गोष्ठी के क्रम में अरुण मिश्र अनुरागी द्वारा श्रृंगार गीत का सुन्दर गायन किया गया।अगली कड़ी में डॉ शारदा प्रसाद दूबे शरदचंद्र ने शिव जी पर सुन्दर मुक्तक एवं गीत प्रस्तुत किया।इसके बाद गज़लकार अनिल कुमार राही ने बहुत ही सार गर्भित ग़ज़ल का गायन किया।अगले क्रम में वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश सिंह ने दुनियां की हकीकत बयान करने वाले गीत का गायन किया,क्रम को आगे बढ़ाते हुये अजय सिंह ने चाहे मैं जोकर कहाऊं गीत का पाठन किया।संचालक के आदेश पर मधुर ने श्रावण मास की विशेष विधा कजरी को वियोग श्रृंगार के भाव में गायन किया।

अगली कड़ी में सभी के प्रेरणाश्रोत तिलक राज खुराना ने "मैं अकेला हूँ " कविता पढ़ कर सभी को भाउक कर दिया।संयोजक रामजीत गुप्ता ने अपनी कविता "भूली बिसरी हुई बातें"सुनाकर खूब तालियां बटोरी।तदनंतर संचालक उमेश मिश्र प्रभाकर ने देश भक्ति पर छन्द और गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात सवैया छन्द के जाने माने रचनाकार कवि विनय शर्मा दीप ने छन्द और कजरी का गायन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष पद पर आशीन प्रसिद्ध कवि त्रिलोचन सिंह अरोरा ने बेहतरीन अंदाज़ में कई शैर पढ़े और अपने उद्बोधन में गोष्ठी की निरन्तरता के लिए शुभकामनायें प्रदान किया।गोष्ठी में विशेष रूप से राष्ट्रभक्ति,आध्यात्मिक,सामाजिक  तथा श्रृंगार प्रधान कविताओं एवं चर्चाओं का विषय रहा।कार्यक्रम के अंत मे  सहसंजक मधुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट उमाकान्त वर्मा की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें