UP News: श्री बेलवरियां झारखण्डे महादेव धाम में शुभ मुहूर्त में शिवभक्तों ने बाबा का किया जलाभिषेक
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
खानपुर, गाजीपुर। हिन्दू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है। श्री बेलवरियां झारखण्डे महादेव धाम कोड़री (सेमरा) में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शिव भक्तों ने शुभ मुहूर्त में बाबा का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी।भोर में बाबा का पट खुलते ही शिवभक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे।कामिका एकादशी समेत सर्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग बनने से दूसरे सोमवार के दिन का विशेष महत्व रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
एकादशी का दिन भगवान श्री विष्णु और सावन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है।शिवभक्तों ने बाबा को बिल्व पत्र,चंदन,इत्र,गेहूं,घी आदि चढ़ाया। श्री मार्कण्डेय महादेव मंदिर कैथी, वाराणसी स्थित गंगा तट से जल लाकर कांवरिया शिवभक्तों ने बाबा झारखंडे महादेव का बोलबम,हर - हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा का जलाभिषेक किया।घंटे और घड़ियाल से माहौल धार्मिक होता रहा।ऐसी मान्यता यह भी है कि पवित्र श्रावण माह में शादी योग्य लड़कियां सोमवार का व्रत रखकर यदि माता पार्वती और देवों के देव महादेव की सच्चे मन से उपासना करती हैं तो उनकों मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
धाम के पुजारी ओम प्रकाश सिंह द्वारा बाबा श्री बेलवरियां झारखण्डे महादेव और माता पार्वती की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर पंकज चौबे,संजय सिंह,कलिका राजभर,कृष्णा सिंह ने भी बाबा का जलाभिषेक किया।बाबा के धाम पर शिव राजभर द्वारा साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।