Jaunpur News: बूथ को मजबूत करें कार्यकर्ता : डॉ. अजय सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। भाजपा जिला मछलीशहर मंडल मड़ियाहूं की बैठक एक स्कूल वाराणसी रोड में हुई जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मछलीशहर डॉ. अजय कुमार सिंह रहे। बैठक में उपस्थित मंडल पदाधिकारी तथा सेक्टर संयोजक उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले समय में बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ अध्यक्षों से निरंतर संवाद बनाएं तथा संगठन के कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा सफल बनवाने के लिए बूथ स्तर पर जाकर कार्य करें। मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि संगठन के आए हुए कार्यों को पदाधिकारी व सेक्टर के संयोजक निर्दोषों को पालन करेंगे। इस अवसर पर शिव शंकर गुप्ता, श्याम दत्त दुबे, कमलजीत सिंह गब्बर, दिलीप कुमार साहू, चंदन केसरी, विजय मौर्य आदि रहे। संचालन महामंत्री शशिकांत सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से नदी में डूबकर बालक की मौत