Jaunpur News: राज्यमंत्री ने बृजेन्द्र खरे को दिया मनोनयन पत्र, लोगों ने किया स्वागत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनोनयन पत्र वितरण एवं सावनी सहभोज का कार्यक्रम किया जहां मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहीं। वहीं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने किया जहां सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि कायस्थ समाज की हर क्षेत्र में अहम भूमिका रहती है। यह संस्था रचनात्मक रूप से काम करता है। चाहे वृक्षारोपण हो या नशामुक्ति हो या गरीब लोग जो पढ़ाई-लिखाई में सक्षम न हो, उनकी मदद करना। हर तरह रचनात्मक कार्य करके लोगों को जोड़ने का काम करता है।देश व प्रदेश में अपना योगदान देने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बूथ को मजबूत करें कार्यकर्ता : डॉ. अजय सिंह

प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज सदैव देश को सर्वोपरि रखकर व हिंदुत्व को सर्वोपरि रखकर काम करता है। आज इसी कारण से हम लोगों और एकजुट रहकर कार्य करने की जरूरत है। समाज में हम लोगों के जो दबे कुचले लोग हैं जो गरीबी के कारण भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं, उनको सही रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं, हमारी महासभा उनको सही रास्ता दिखाने का कार्य करेगा। वहीं राज्यमंत्री श्री यादव ने बृजेन्द्र खरे को मनोनयन पत्र दिया जिसके बाद उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दीपक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, तूलिका श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, भूपेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें