Jaunpur News: लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से नदी में डूबकर बालक की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गौहर में दक्षिण दिशा में स्थित घुड़साल नाले पर लगभग 2 साल से पुलिया का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार द्वारा बगल में 10 फीट गड्ढा भी खोदकर उस पर पटरा रखाकर अवागमन का रास्ता बनाया गया था। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे सुबह गौहर स्थित सुरेश प्रजापति का 14 वर्षीय लड़का जीवन प्रजापति उधर से गुजर रहा था। पटरे पर पैर फिसलने से वह सीधा नाले में गिर गया और कीचड़ में धंस गया। दिन में दो बजे के आसपास घर वाले खोजबीन करते हुए वहां पहुंचे तो नदी में बालक गिरा हुआ दिखा जिससे निकाल कर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित करकर दिया। सुरेश प्रजापति को एक लड़की और दो लड़के हैं जिसमें मृत जीवन प्रजापति तीसरे नम्बर पर कक्षा आठ का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिवार के लोग शव नहीं दे रहे थे, क्योंकि परिवार के लोग पोस्टमार्टम नही चाहते थे, लेकिन प्रशासन और संभ्रांत लोगों के समझाने पर परिवार के लोग पीएम के लिए तैयार हुए और प्रशासन को शव लेने दिए। ज्ञात हो कि पुलिया निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने के लिए जनसुनवाई एप के माध्यम से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया, लेकिन उस पर लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि समय रहते लोकनिर्माण विभाग और ठेकेदार कार्रवाई करता तो आज एक बच्चे की जान नहीं जाती। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष गिरी, भाजपा नेता राज कृष्ण शर्मा, पूर्व प्रधान जितेन्द्र गौतम, दशरथ प्रजापति, पिंटू गुप्ता, अभय यादव समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे और सभी के अंदर ठेकेदार के प्रति जबरदस्त रोष दिखा। परिवार के लोगों के करूण क्रंदन से सभी की आंखें नम हो जा रही थी।