Jaunpur News: संस्कार भारती ने की वार्षिक योजना बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा वार्षिक योजना बैठक नगर क्षेत्र स्थित आर्ट ऑफ लिविंग नॉर्थ सेंटर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ ज्योति दास ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि सतीश जिंदल उपाध्यक्ष संस्कार भारती (काशी प्रांत) एवं विशिष्ट अतिथि सुजीत श्रीवास्तव प्रांत महामंत्री संस्कार भारती (काशी प्रांत) एवं संरक्षक रविंद्र जी रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन एवं मां भारती तथा भगवान नटराज जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
बैठक में वर्ष भर हुये कार्यक्रमों के बारे में सविस्तार जिला मंत्री अमित गुप्ता ने सदन के समक्ष पढ़ा। वर्ष भर में कुल 15 कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके पश्चात् कोषाध्यक्ष राजकमल जी ने वर्ष भर के कार्यक्रमों का आय व्यय का वृत्त प्रस्तुत किया। संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने आगामी नए सत्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूप—रेखा रखी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भाजपा नेता एवं चेयरमैन की माता का हुआ निधन
प्रवासी पदाधिकारी सतीश जिंदल ने कहा कि संस्कार भारती केन्द्र के निर्देशानुसार संस्था की रीति नीति में आवश्यक संशोधन किए गए हैं जिसमें 5 कला विभाग होंगे— मंचीय कला, दृश्य कला, साहित्य, लोक कला व कला धरोहर। प्रांत महामंत्री सुजीत कुमार ने कहा कि संस्कार क्षम कार्यक्रमों के आयोजन का प्रभाव समाज पर होता है। अपने निर्धारित उत्सवों में से दो उत्सव यथा नटराज पूजनोत्सव व भरत मुनि स्मरण दिवस सभी इकाइयों को अनिवार्य रूप से मनाना है। ‘संविधान 75’ व पंच प्रण पर आधारित कार्यक्रम की योजना बनाई जाय।
डा. ज्योति दास ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से संस्था अपने सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराती आई है। भविष्य में भी आप सभी से इसी प्रकार सहयोग व समर्पण की अपेक्षा करती हूं। बैठक में सुषमा गुप्ता, सोनम अग्रहरि, ज्योति ऋषि, अनीता गौड़, कमलेश जी, डॉ नरेंद्र पाठक, मनीष अस्थाना, बालकृष्ण साहू, मयंक नारायण, आशीष श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, विष्णु गौड़, श्रद्धानंद श्रीवास्तव, आकाश सेठ, जय सिंह, प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सेठ, राजेश किशोर, मनीष श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, राज केशरी, मनोज गुप्ता, शशांक सिंह, दीपक श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, संजय साहू, डॉ सूरज जायसवाल, अतुल सिंह, आशीष जायसवाल, अनिल विश्वकर्मा, विनोद अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। अन्त में अमित अंशु ने आभार एवं धन्यवाद किया।
![]() |
विज्ञापन |