Jaunpur News: वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज जायसवाल की माता का निधन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज जायसवाल एवं मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल की माता का बीती रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह लगभग 75 वर्ष की थी । नगर के उर्दू बाजार स्थित आवास पर उन्होंने अन्तिम सांस ली। खबर सुनते ही उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। माता जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गयी हैं। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनार्थ  मछलीशहर के सादिकगंज मोहल्ला स्थित आवास पर रखा गया। इसके बाद अन्तिम यात्रा वहां से निकली जो नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से  ओलन्दगंज होते हुए उर्दू बाजार पहुंची। इस दौरान उपस्थित तमाम लोगों ने अन्तिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनका अन्तिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां तमाम राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, शुभचिन्तकों ने नम आंखों से अन्तिम विदाई दिया।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें