Jaunpur News: एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो कि परसथ गांव निवासी आकाश पुत्र कमलेश 19 वर्ष को 13 जुलाई को गाय चराते समय पड़ोस के ही मोनू, राजेश व सूरज उर्फ ननकू द्वारा कहासुनी के बाद हुई मारपीट में आकाश के सिर में गंभीर चोटें आई थी। उसका उपचार जौनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां से रविवार को हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मड़ियाहूं पुलिस द्वारा मृतक आकाश के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर घटना के दिन 13 जुलाई को ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही थी। मौत की सूचना पर पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धारा 110 बीएनएस की बढ़ोतरी कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक आकाश दो भाइयों में छोटा था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से नदी में डूबकर बालक की मौत
पिता कमलेश घर पर रहकर मजदूरी का काम करते हैं। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में 13 जुलाई को मारपीट हुई थी, जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर लगभग आधे घंटे तक 100 की संख्या में लोगों ने हंगामा मचाया। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाए। क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानंद रजक, थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देकर सभी को वापस भेजा।