Jaunpur News: हत्या के प्रयास के आरोपित को रुपए लेकर पीड़ित ने छोड़ने का लगाया आरोप

4 जुलाई को ऊषा देवी के तहरीर पर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस पर रुपए लेकर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपित को छोड़ने का आरोप लग रहा है, जिससे कोतवाली पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गई है। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर मतरी गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी रामचंद्र ने 4 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही रोहित, मुकेश, महेंद्र, अखिलेश, हरिशंकर पर गांव के आने जाने वाले खड़ंजे पर अवरोध करने का आरोप लगाया था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सात को खेतासराय पुलिस ने किया पाबंद

पीड़िता के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा हमारे परिवार और ग्राम सभा के लोगों के लिए खड़ंजा बना हुआ है जिस पर अनवरत आवागमन चल रहा था लेकिन इन लोगों के द्वारा उक्त रास्ते पर निर्माण करके अवरुद्ध कर दिया। जब मैं उस रास्ते से अपने खेत पर जाने लगी तो इन लोगों ने मुझे गालियां दी। मैं वहां से किसी तरह भागकर अपने घर आ गई तो पांचों लोग गड़ासी, कुल्हाड़ी, फावड़ा और धारदार हथियार लेकर हमारे घर में घुस गए। 

मुझे और मेरे परिवार को इतना मारा कि किसी का सिर फट गया तो किसी का हाथ-पैर में चोट लगी। उसके बाद जाते-जाते उस रास्ते पर आने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तहरीर और मेडिकल के आधार पर भारतीय न्याय संहिता हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मुकेश, महेंद्र और हरिशंकर को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कोतवाली पुलिस ने जहां मुकेश और महेंद्र को जेल भेज दिया वहीं हरिशंकर को बिना किसी कार्रवाई के रुपए लेकर छोड़ दिया। मामले बाबत कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला। पूछताछ करने के लिए लाया गया था। अभी मुकदमे की जांच चल रही है।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें