Jaunpur News: घर से विद्यालय गई दो छात्राएं प्रेमी के साथ फरार

Jaunpur News Two girl students who went to school from home absconded with their boyfriend

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा की मां व एक की बहन ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 10 जुलाई को दोनों बच्चियां घर से बिद्यालय जाने के लिए निकली। शाम तक घर नहीं पहुंची तो काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिलीं। दोनों कक्षा 8 की छात्राएं है। दोनों दो अलग-अलग लड़कों से मोबाइल पर बात करती थीं। तहरीर के आधार पर परऊपुर निवासी अमन पुत्र राजेश व रोहित पुत्र अज्ञात के विरुद्ध पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें