Jaunpur News: प्रबंधक पर अमानत में खयानत का मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के लखराव निवासी प्रिया पटेल पुत्री शैलेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह शारदा इंटर कॉलेज महमदपुर मड़ियाहूं में प्रबंधक शक्ति यादव के आग्रह पर उक्त विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रही थी। प्रार्थिनी को 10 हजार प्रति माह वेतन पर रखा गया था। प्रबंधक द्वारा 2023 से प्रार्थिनी को वेतन देना बंद कर दिया गया। प्रार्थिनी ने 7 फरवरी 2024 से विद्यालय छोड़ दिया। प्रार्थिनी का विद्यालय के ऊपर 37,000 का बकाया है, जो प्रबंधक देने में आनाकानी कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शारदा इंटर कॉलेज के प्रबंधक शक्ति यादव के विरुद्ध अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।