Jaunpur News: दबंगों ने युवक को लाठी से पीटा

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा राजपुर रूखार निवासी राजकुमार गुप्ता पुत्र रामअवध गुप्ता को गांव के ही दो युवकों ने राजकुमार को दूसरे गांव चांदपुर में किसी बहाने से बुलाए बुला करके पुराने पैसे के रंजिश को लेकर के लाठी डंडों से राजकुमार की पिटाई कर दिए जिससे आंख में गंभीर चोटे आ गई है। मारपीट करने वाले दबंगों का नाम मोनू उर्फ अजय प्रजापति पुत्र छट्ठू प्रजापति इसके दो अज्ञात साथी तीन लोगों ने मिलकर के बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसकी लिखित तहरीर थाना महराजगंज में पीड़ित द्वारा दिया गया। पुलिस द्वारा संबंधित कई धाराओं में 115, 351, 352 मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें