Jaunpur News: सात को खेतासराय पुलिस ने किया पाबंद

Jaunpur News: सात को खेतासराय पुलिस ने किया पाबंद

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। शनिवार को मानीकलां गांव में जमीनी विवाद को लेकर उपजे तनाव के बीच खेतासराय पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर चालान न्यायालय भेजा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामासरे राय ने बताया कि मानीकलां गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए रामधनी (30), जगदीश प्रसाद (57), सुरेंद्र कुमार (45), राजेश यादव (37), मोहित कुमार (27), चुन्ना लाल यादव (56) और राजेंद्र यादव (48) को गिरफ्तार किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामासरे राय के साथ उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय और कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | UP News: अवैध धर्मांतरण देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम योगी 

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें