एक पेड़–माँ के नाम

नया सवेरा नेटवर्क

माँ, जीवन की सबसे सुंदर परिभाषा हैं। उनकी ममता और त्याग से ही हम आगे बढ़ पाते हैं। पर क्या हम माँ की ममता का सम्मान केवल शब्दों से कर सकते हैं?

आज बदलते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण के बीच हमें माँ की तरह धरती माँ को भी संवारने की जरूरत है। इसी सोच को साकार करने के लिए “एक पेड़ – माँ के नाम” अभियान हमारे लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि बन सकता है।

जब हम माँ के लिए एक पौधा लगाते हैं, वह हमारी माँ की तरह धरती पर छाया, ऑक्सीजन और जीवन का संदेश देता है। यह केवल पौधा नहीं होता, बल्कि हमारे और हमारे बच्चों के भविष्य को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने का माध्यम बनता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसपी ने गौरीशंकर धाम का किया निरीक्षण

आज जब वृक्षों की कटाई के कारण जलवायु परिवर्तन, गर्मी और प्रदूषण बढ़ रहा है, हमें अपने जीवन में यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हर वर्ष अपनी माँ के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएँ और उसकी देखभाल करें। यह पेड़ हमें सिखाएगा कि जैसे माँ बिना किसी अपेक्षा के हमें बड़ा करती हैं, वैसे ही यह पेड़ भी बिना किसी अपेक्षा के हमें शुद्ध हवा और शीतलता देता रहेगा।

यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि हमें माँ के प्रति अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता रहेगा। यह पेड़ हमारे जीवन में माँ की यादों को जीवित रखने का एक जीवंत प्रतीक बन जाएगा।

आइए, आज ही अपने घर, गली, गांव या पार्क में “एक पेड़ – माँ के नाम” लगाएँ और अपने बच्चों को भी इस कार्य में शामिल करें। इससे पर्यावरण संरक्षण की आदत अगली पीढ़ी में भी विकसित होगी और हमारी धरती माँ मुस्कुरा उठेगी। 🌿 पेड़ लगाएँ, पर्यावरण बचाएँ, माँ का सम्मान करें।

डॉ. ममता सिंह 

मनोविज्ञान विभाग 

मो.हसन पी.जी.कॉलेज,जौनपुर

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें