Jaunpur News: एसपी ने गौरीशंकर धाम का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर मंदिर सुजानगंज का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने मंदिर परिसर में न तो मंदिर समिति के सचिव सुधीर त्रिपाठी से कोई जानकारी और न ही किसी पदाधिकारी से बातचीत किये जबकि इसके पहले जो भी मंदिर का निरीक्षण करने आला अधिकारी आते थे। वे मंदिर समिति के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने तथा सुरक्षा से संबंधित जानकारी लेते थे। उसके समाधान का आश्वासन देते हुए दिशा निर्देश देते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। मंदिर समिति के सचिव सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि हमें भी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई जबकि हर वर्ष समय से पहले सूचना मिल जाती थी आज जिले के आलाधिकारी निरीक्षण करने आ रहे हैं।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शायर असीम मछलीशहरी के सम्मान हुई गुलपोशी





Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें