Jaunpur News: शायर असीम मछलीशहरी के सम्मान हुई गुलपोशी

Jaunpur News: Poet Asim Machlishari was honoured with flowers

जुटीं तमाम हस्तियों ने उनके व्यक्तित्व को सराहा

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला महतवाना में असीम मछलीशहरी के सम्मान में गुलपोशी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मुजतर मछलीशहरी व संचालन शम्सुल इस्लाम ने किया। इस मौके पर उपस्थित इश्तियाक़ अहमद खान, राशिद खान अध्यक्ष सदर मरकज़ी सीरत कमेटी, हाजी एजाज खान, औन मुहम्मद मुन्ना सभासद एवं अक़ील अन्सारी ने असीम मछलीशहरी की साहित्यिक उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही आजम मछलीशहरी, यूनुस मछलीशहरी, अकबर मछलीशहरी, मोहम्मद आबिद नेज़ामी व मुजीबुर्रहमान नेज़ामी ने नाते-पाक पेश किया।

यह भी पढ़ें | अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सद्गुरू

इसके उपरान्त असीम मछलीशहरी की गुलपोशी मछलीशहर कस्बा के लोगों ने किया जिसमें महमूद आलम पूर्व चेयरमैन, डा. हस्सान सभासद, मास्टर निसार, शायर डा0 शकील, डब्लू खान, मो0 हसन अंसारी, गरीब अली सभासद, मो0 अली अख्तर अंसारी, शकील फरीदी, अरबाज़ अंसारी, हाफ़िज़ नियामत कुरैशी पत्रकार, शोहरत पत्रकार, मोहम्मद मुस्लिम, नवाब अंसारी, चाँद खान, बाबू अंसारी आदि प्रमुख रहे। अन्त में फिरोज़ अंसारी पूर्व जनरल सेक्रेट्री सीरत कमेटी व समाजसेवी अक़ील अन्सारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें