Jaunpur News: एक पेड़ मां के नाम पूर्व सांसद और प्रमुख प्रतिनिधि ने किया पौधरोपण
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। बुधवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला ने ब्लॉक परिसर में आम, पीपल, बरगद व छितवन सहित सैकड़ों पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है। भू.सं.अ कमलजीत सिंह ने बताया कि, इस वर्ष ब्लॉक क्षेत्र के समस्त गांवों में कुल 1 लाख 25 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से 65 हजार पौधों के रोपण किए जा चुके है। वही दूसरी ओर क्षेत्र के लख़राव गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व सांसद बीपी सरोज व विशिष्ट अतिथि बीडियो वर्षा बंग रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान सांसद ने सयुक्त रूप से आम के पौधे का रोपण किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शायर असीम मछलीशहरी के सम्मान हुई गुलपोशी
इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि, लोग कहते है कि जल है तो जीवन है लेकिन वृक्ष है तो जल भी है और जीवन भी है। उन्होंने ने कहा कि अगर पृथ्वी पर वृक्ष नही रहेगा तो सब का जीवन समाप्त हो जाएगा पृथ्वी से लगातार जलस्तर गिरते जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर किसी भी पत्रकारों को सूचना नही दिया गया था। इस मौके पर डॉ. आरबी चौहान, प्रधान अरुण सिंह, गुलाब यादव, राजेन्द्र बिंद, एडीओ आइएसबी दीप कुमार, एडीओ पंचायत मुन्नी लाल, बीएमएम विकास दुबे, सचिव आजाद यादव, महेंद्र यादव, सुशील पाल, तकनीकी सहायक चंद्र कुमार, एच.पी सिंह, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अजय सिंह, राजन पांडे उपस्थित रहे।
![]() |
Ads |