Jaunpur News: ग्राम प्रधान के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम गांव के पंचायत भवन परिसर से शुरू हुए इस अभियान को और विस्तार देने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से पौधरोपण का प्रस्ताव पारित किया गया।पौध रोपते करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि पर्यावरण का जिस तरह से संतुलन बिगड़ रहा है। उसे देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना इस समय बहुत जरूरी है।उन्होंने यह भी कहा कि खुद तो हम सभी पौधे लगाएंगे ही साथ में पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में किस तरह पौधे उपयोगी हैं। इनसे हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलता है।इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम बहादुर यादव, राजेश कुमार, हरिशंकर, अमन कुमार, चित्रलेखा समेत अन्य लोगों ने भी पौधरोपण किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक पेड़ मां के नाम पूर्व सांसद और प्रमुख प्रतिनिधि ने किया पौधरोपण
![]() |
Ad |