Jaunpur News: बारिश में पेड़ गिरने से थानागद्दी-सिंधौरा मार्ग पर घंटों बाधित रहा आवागमन

वन विभाग और पुलिस की मदद से रास्ता हुआ बहाल

नया सवेरा नेटवर्क

थानागद्दी, जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत नाऊपुर गांव में शुक्रवार दोपहर तेज बारिश के दौरान एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे थानागद्दी-सिंधौरा मुख्य मार्ग पर घंटों तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में अचानक आई तेज बारिश के चलते सड़क किनारे खड़ा एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क के बीचोंबीच गिर गया। 

इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और ग्रामीणों तथा राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही थानागद्दी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी व अन्य उपकरणों की मदद से गिरे हुए पेड़ को काटकर हटाया गया। करीब घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को पूरी तरह से साफ किया गया और यातायात पुनः बहाल हुआ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निष्पादन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न |

9thAnniversary: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें