Jaunpur News: दुकानदार और उसके भाई की पिटाई पर एसपी के आदेश से मुकदमा दर्ज
पुलिस ने 5 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत छतरीपुर (गड़हर) गांव में दुकान के सामने शराब पीने से मना करना दुकानदार को महंगा पड़ गया। दबंगों ने अनुसूचित जाति के दुकानदार और उसके भाई पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में सुनील नामक युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |Jaunpur News: बारिश में पेड़ गिरने से थानागद्दी-सिंधौरा मार्ग पर घंटों बाधित रहा आवागमन
पीड़ित दुकानदार चन्द्रशेखर पुत्र श्रीपतराम ने आरोप लगाया कि बीते 20 जुलाई की रात लगभग 9 बजे गांव के ही अमित मिश्रा उर्फ बब्बू, आशीष मिश्रा उर्फ रवि, दुर्गेश मिश्रा उर्फ बबलू, शंशाक मिश्रा, प्रशान्त मिश्रा उर्फ बंटी और आयुष मिश्रा उर्फ टोनी कार से पहुंचे और दुकान के सामने शराब पीने लगे। मना करने पर सभी ने जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। बीच-बचाव में पहुंचे भाई अच्छेलाल को भी पीटा गया। पीड़ित के मुताबिक घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस बिना कार्रवाई लौट गई। बाद में 108 नंबर एम्बुलेंस से सभी को प्राथमिक इलाज के लिए रेहटी, जलालपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राथमिक इलाज के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केराकत पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।