Jaunpur News: निष्पादन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। गंगा नदी की सहायक नदियों यथा वरूणा नदी एवं बसुही नदी की बहाली एवं कायाकल्प हेतु मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में आयोजित निष्पादन समिति की बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में बसुही नदी ग्राम-भीलमपुर से निकलकर (रामपुर-गोपालपुर लिंक मार्ग) होते हुए मड़ियाहूँ के पास में जादूपुर, सरवा में वरूणा नदी में मिलती है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, भेजा जेल

बसुही नदी के डी-सिल्टिंग का कार्य, तटों का सुदृढीकरण एवं बसुही नदी एवं वरूणा नदी के संगम से 100 मीटर पूर्व कन्स्ट्रक्टेड वेटलैंड का निर्माण कार्य सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं नदी के तटों पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपड़ किया जाना है।   जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग को बसुही नदी के दोनों बैंको पर और अधिक वृक्षारोपण किये जाने एवं अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड सुल्तानपुर को डी०पी०आर० स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सिंचाई विभाग, वन विभाग, जल निगम, शहरी विकास विभाग, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन (एस०एम०सी०जी०), उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें