Jaunpur News: पानी के अभाव से हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद, किसानों का प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा औरा में सिंचाई व्यवस्था ठप पड़ने के कारण किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। गांव में मौजूद एकमात्र सरकारी ट्यूबवेल महीनों से मोटर खराबी के कारण बंद पड़ा है। मोटर विभाग की वर्कशॉप में रिपेयर के लिए भेजा गया है, लेकिन अब तक वापस नहीं आया, जिससे किसानों की समस्याएं गंभीर हो गई हैं। बुधवार को गांव के किसानों ने ट्यूबवेल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धर्मापुर में कुम्हार सशक्तिकरण जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
किसानों का कहना है कि उन्होंने धान की बेहन खेतों में डाल दी है और अब केवल बारिश या सरकारी ट्यूबवेल से ही सिंचाई की उम्मीद थी, लेकिन ट्यूबवेल महीनों से शोपीस बना हुआ है और हल्की बारिश से खेतों में नमी नहीं आ पा रही है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं ज़मीनी हकीकत में किसानों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। किसान बताते हैं कि वे कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं, लेकिन सिंचाई न होने से फसलें चौपट हो रही हैं। कई किसान मानसिक तनाव में हैं और आत्महत्या जैसे विचार तक आने लगे हैं।
इस मामले में ट्यूबवेल विभाग के जेई ने बताया कि मोटर रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप में पड़ी है, कई बार मांगने के बावजूद नहीं मिल पा रही है। वहीं, एक्सईएन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, अब संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ट्यूबवेल को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, ताकि उनकी फसलें बच सकें और उन्हें राहत मिल सके।
विज्ञापन |