Jaunpur News: धर्मापुर में कुम्हार सशक्तिकरण जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

इलेक्ट्रिल स्वचालित मोटर चाक की दी गयी जानकारी

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना खनिज आधारित उद्योग के अंतर्गत धर्मापुर में कुम्हार सशक्तिकरण कार्यक्रम का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मापुर के बीडीओ कृष्णमोहन यादव एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान धर्मापुर जयहिंद यादव रहे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सुभाष चंद्र सहायक निदेशक व मनीष कुमार कार्यकारी खादी ने कुम्हार सशक्तिकरण के लिए सबको जागरूक किया। जिसमें इलेक्ट्रिक स्वचालित मोटर चाक के बारे में बताया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

इस योजना का आर्थिक लाभ सभी जातियों के लोग उठा सकते हैं। योजना का लाभ खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा दिया जायेगा। इसके लिये प्रशिक्षित भी किया जायेगा। नवीनतम नई तकनीक वाले मिट्टी के बर्तन बनाने के उपकरण कम समय में अधिक उत्पादन और बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस अवसर एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, धर्मापुर खादी ग्रामोद्योग समिति के पूर्व मंत्री लालजी यादव, धर्मापुर खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री गौरव यादव, संदीप यादव, अजय पटनायक, बीकेटी यादव, सुग्रीव यादव, सोनू, अभिषेक, धर्मेंद्र, सौरव, रंगबहादुर आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें