Jaunpur News: जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना अंतर्गत बैंकवार स्वीकृत लोन, वितरित लोन तथा लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित आवेदकों से संवाद किया, संवाद के दौरान जिन आवेदकों द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों के द्वारा लोन देने में हीला हवाली की जा रही है, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एलडीएम तथा संबंधित बैंक के प्रतिनिधि को त्वरित गति से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ में जानकारी ली, निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी पेंडेंसी नहीं पाई गई।
यह भी पढ़ें | UP News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए गए 500 पौधे
इसके साथ ही ईंट भट्टों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही, औद्योगिक आस्थान सिद्धिकपुर में भूखंड पर अतिक्रमण, सीडा के विस्तार, कारखाना अधिनियम पंजीकरण, आरा मिल लाइसेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |