पंजाब पुलिस ने जौनपुर में मारा छापा

पंजाब पुलिस ने जौनपुर में मारा छापा

सोने की लूट मामले में विशाल मिश्रा गिरफ्तार, ग्रामीणों में हड़कंप

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाने पर मंगलवार को अचानक पंजाब पुलिस की दस्तक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूरदराज से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक शातिर आरोपी विशाल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि विशाल मिश्रा, थाना जलालपुर का निवासी है और पंजाब में 350 ग्राम सोने की लूट के मामले में फरार चल रहा था। पंजाब पुलिस के अनुसार, लूट की इस घटना में उसका एक और साथी हिमांशु सिंह उर्फ राम सिंह, जो कि सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीलमपुर चौकी के पास का निवासी है, भी शामिल था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पानी के अभाव से हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद, किसानों का प्रदर्शन

सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार विशाल मिश्रा का नाम पहले भी चर्चित भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्याकांड में सामने आ चुका है, जिसमें वह गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध था। जब पंजाब पुलिस से मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो मौके पर मौजूद महिला एएसआई, एक पुरुष एएसआई और दो कांस्टेबल बयान देने से बचते नजर आए। सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि विशाल मिश्रा पंजाब में सोने की लूट में वांछित था। वह जलालपुर का निवासी है और उसका एक सहभागी हिमांशु सिंह सिकरारा क्षेत्र के भीलमपुर का रहने वाला है। पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल को अपने कब्जे में लिया है और पूछताछ कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीणों में कौतूहल और सनसनी का माहौल बन गया है। अब देखना होगा कि आगे की कार्रवाई में और क्या खुलासे होते हैं?

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें