Jaunpur News: खेलोगे-कूदोगे तो मिलेगा रोजगार, नारे को साकार कर रही है सरकार : गिरीश चन्द्र
पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत में 64वीं प्रदेशीय विद्यालयी सुब्रतो फुटबाल कप दो दिवसीय प्रतियोगिता सब जूनियर का हुआ उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा दिये गये नारे 'खेलोगे कूदोगे तो मिलेगा रोजगार' को साकार करते हुए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रदेश में अच्छे पदों पर नौकरी देकर उनका सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने एशियन गेम में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पारूल चौधरी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी एसपी पद पर पारूल चौधरी को नियुक्त कर दिया है। इसी तरह के कई नामचीन खिलाड़ियों की अच्छे पदों पर नियुक्ति की गई है। बुधवार को पब्लिक इंटर कालेज केराकत के मैदान पर 64वीं प्रदेशीय विद्यालयी सुब्रतो फुटबाल कप प्रतियोगिता सब जूनियर (यू15) का फीता काटकर कर उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत स्पोर्ट के लिए कोटा निर्धारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2023 में एक नयी खेल नीति के तहत खेल के मैदान को विकसित करने हेतु प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रत्येक परिषदीय, माध्यमिक विद्यालय, राजकीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों में 40 मिनट का खेल अनिवार्य कर दिया गया है। यही नहीं विकास खंडों में खेलों को विकसित करने की कड़ी में 5 एकड़ जमीन की तलाश कर उसे खेल का मैदान बनाकर विकसित किये जाने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य धरातल उतारने का सफल प्रयास किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने कहा कि खेलने वाला इंसान निरोगी होता है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है कि खेल से ही मन मष्तिष्क व शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक रमेश सिंह ने कहा कि आज के सूरते हाल देखकर मैं कह सकता हूं कि जो खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाते हैं वह सिर्फ खानापूर्ति होकर ही रह जाता है। उन्होंने मंत्री से मांग किया कि ऐसे आयोजन किये जाने के लिए सरकार को चाहिए एक निश्चित फंड देकर खेलों को प्रोत्साहित करे। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार उसकी होती है जो मान लेता है।
यह भी पढ़ें | पंजाब पुलिस ने जौनपुर में मारा छापा
जीत उसकी होती है जो ठान लेता है। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व हाथ मिलाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डा. भारत भूषण प्रतिनिधि संयुक्त शिक्षा निदेशक खेलकूद, सह विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षकद्वय राजेश यादव, विवेक सिंह, एसडीएम शैलेंद्र कुमार व सीओ अजीत कुमार रजक सहित कई कालेजों के प्रधानाचार्य व भाजपा नेता अंकित शर्मा, मिथिलेश गिरी, व दिलीप सोनकर आदि उपस्थित रहे। संचालन रवि प्रताप श्रीवास्तव ने किया।
गोरखपुर और वाराणसी मंडल बनी विजेता
केराकत, जौनपुर। पब्लिक इंटर कालेज केराकत में 64वीं प्रदेशीय दो दिवसीय सुब्रत फुटबाल सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम दिन पहला मैच महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोरखपुर मंडल व राजकीय इंटर कालेज शाहगंज आगरा मंडल के बीच खेला गया। पहले मैच में महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोरखपुर मंडल ने राजकीय इंटर कालेज शाहगंज आगरा मंडल टीम को 5-0 से हराकर मैच विजेता बन गयी। इसी प्रकार दूसरा मैच पब्लिक इंटर कालेज केराकत जौनपुर वाराणसी मंडल व सेन्ट जोसेफ इंटर कालेज मेरठ मंडल के बीच खेला गया। इस खेले गये दूसरे मैच में पब्लिक इंटर कालेज केराकत जौनपुर वाराणसी मंडल ने सेन्ट जोसेफ इंटर कालेज मेरठ मंडल टीम को 2-0 से हराकर विजेता बन गयी। इस चल रही दो दिवसीय प्रदेशीय सुब्रत फुटबाल सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रदेश के दस मंडलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
![]() |
विज्ञापन |