Jaunpur News: संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में मेधावी हुए सम्मानित
मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित
गंगेश बहादुरी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगंज ,जौनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि बहुधंधी इंटरमीडिएट कॉलेज सोनहिता के पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण उपाध्याय ने कहा कि संस्कृत भाषा बड़ी ही मधुर एवं सरस भाषा है। साथ-साथ वैज्ञानिकता की भी बात करें तो उसमें भी यह अद्वितीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेम शंकर द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल ने भी बच्चों को संबोधित किया। संस्कृत गायन प्रतियोगिता में जे पी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अचला कीर्ति ने प्रथम तथा आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कांक्षी चौरसिया ने द्वितीय स्थान तथा आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कशिश चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चण्डी मंन्दिर रामस्वरूप गुप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालय राजा बाजार की छात्रा लक्ष्मी देवी ने प्रथम स्थान तथा वहीं की छात्रा नम्रता ने द्वितीय तथा आदर्श श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालय गुतवन जौनपुर के छात्र रितेश मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निर्णायक विजय नारायण तिवारी, विनोद कुमार त्रिपाठी, सत्यनाथ पांडेय, डॉ रविन्द्र पांडेय ने प्रतियोगिता को संपादित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ जयप्रकाश तिवारी ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपद जौनपुर के विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी अध्यापक शिवानंद चौबे, गालव उपाध्याय, जितेंद्र कुमार सिंह, खगेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन सौम्या सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सूचना बोर्ड व सफेद पट्टी न बनाए जाने से हो रहे हादसे