Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा गोवंशो लिए हरे चारे, पर्याप्त मात्रा में चुनी-चोकर की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सभी स्थलों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि सभी गो-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी सक्रिय रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी गोवंशों की नियमित रूप से जांच करते हुए उनका इलाज करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गो-आश्रय स्थलों में डाइट चार्ट लगाने तथा कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को दुधारू गाय उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ठ, परियोजना निदेशक के0के0 पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ओ0पी0 श्रीवास्तव सहित ग्राम प्रधानगण और सचिवगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन