Jaunpur News: जिला उद्यान विकास समिति की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क के सौन्दर्यीकरण, सुदृढीकरण तथा पार्क के रख-रखाव हेतु पार्क में सभ्रान्त नागारिको/आगन्तुको के प्रवेश हेतु टिकट निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रतिदिन प्रति व्यक्ति रू0 5 की दर से लागू किया जायेगा। पार्क में प्रवेश हेतु आगन्तुको/सभ्रान्त नागरिको को तीन श्रेणी में यथा-प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर आई0कार्ड निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
टिकट की दरो का विवरण निम्नवत है- तैमासिक 250 छमाही 500 वार्षिक 1000 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया। पार्क में प्रवेश हेतु 70 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ नागारिको एंव 12 वर्ष कम उम्र के बच्चो का एंव माता-पिता के साथ आये हुए नाबालिक बच्चो का प्रवेश निःशुल्क होगा। पार्क में प्रवेश हेतु टिकट व्यवस्था अगामी 16 अगस्त 2025 से लागू होनी है।
पार्क में टहलने वाले आगन्तुको/सभ्रान्त नागारिको से अपील किया है कि पार्क में प्रवेश हेतु लागू टिकट व्यवस्था को अपनी स्वेच्छा के अनुसार चुन कर पास अवश्य बनवा ले। पार्क के बाहर पार्किंग स्थल बनवाने एंव स्ट्रीट लाइट पार्क के बाहर रोड साइट लगाये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एंव पार्क की सुरक्षा के दृष्टिगत पेट्रोलिंग अधिक से अधिक कराये जाने हेतु नगर क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पार्क के अन्दर एक पेड माँ के नाम लगाया जाये तथा आम जनमानस से पार्क में अधिक से अधिक पौधरोपण का कार्य 15 अगस्त 2025 तक प्रभावी रूप से कराया जाये।