Jaunpur News: सूचना बोर्ड व सफेद पट्टी न बनाए जाने से हो रहे हादसे

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। शाहगंज सुल्तानपुर मार्ग के अरसिया मोड़ से  लगायत सरायमोहियुद्दीनपुर  बाजार व बड़ागांव के बीच सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क किनारे, संपर्क मार्गों व मोड़ों पर ना ही कोई साइन बोर्ड लगवा रहा है और ना ही स्पीड ब्रेकर्स बनवा रहा है और ना ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। 

गौरतलब हो कि इन बाजारों के बीच घुमाव व मोड़ होने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। बावजूद इसके विभाग सड़क के किनारे सूचना पट्ट, पट्टी व  ब्रेकर नहीं बनवा सका। जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

इसके अतिरिक्त सड़क किनारे घनी झाड़ियों व पेड़ों के कारण दोनों तरफ से आने वाले वाहन चालक व लोग एक दूसरे को देख नहीं पाते हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। 

गत बुधवार को इसी जगह 

दो युवकों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। क्षेत्र के लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने,साइन बोर्ड लगाए जाने व झाड़ियों को कटवाने की माँग की है। "मार्ग का नवीनीकरण होने के साथ ही बरसात का मौसम आ गया जिसके कारण अभी सूचना व सफेद पट्टी वगैरह का काम नहीं हो सका है। टेंडर प्रकाशित हो चुका है बरसात के बाद कार्य प्रारंभ होगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कब्जा हटाया

9thAnniversary: व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें