Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भिदुना गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के भिदुना निवासी 32 वर्षीय शालू पत्नी विजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार शुक्रवार के दिन शरीर मे दर्द होने की शिकायत किया था। अपरान्ह तबियत अधिक बिगड़ गयी, जबजक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार की स्वजन तैयारी कर रहे थे कि किसी ने पुलिस को घटना से अवगत करा दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कुछ लोगों का कहना है की पारिवारिक कलह के चलते महिला ने आत्महत्या कर लिया। मामला चाहे जो भी हो पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद मामला साफ साफ हो जायेगा। बताया गया कि मृतक महिला के पास एक 6 वर्षीय पुत्र हैं जो बिन मां के हो गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी बहरहाल शव को पुलिस ने पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कब्जा हटाया