Mumbai News: पश्चिमी महामार्ग पर धड़ल्ले से चल रही वेश्यावृत्ति, आयुक्त से अंकुश लगाने का अनुरोध

mumbai-news-prostitution-rampant-western-highway-request-commissioner-curb

नया सवेरा नेटवर्क

वसई। दहिसर चेकनाका से लेकर खानीवड़े टोल नाका विरार दरम्यान फाउंटेन होटल नाका, चिंचोटी  चढान, तुंगारेश्वर नाका, वसई फाटा, नालासोपारा फाटा, पेल्हार फाटा, विरार फाटा, शिरसाड फाटा, खानीवड़े टोल नाका आदि स्थानों की सुनसान सड़कों पर तृतीय पंथी लोग और तृतीय पंथियों के नाम पर दुष्ट प्रवृत्ती की महिलाये खुलेआम वेश्यावृत्ति का धंधा करती हैं।  इससे आम यात्रियों, खासकर अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वालों को इन सभी प्रवृत्तियों से काफी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें | UP News: यूपी में तृतीय स्थान प्राप्त कर राहुल एजुकेशन के छात्र ने किया नाम रोशन

भारतीय जनता पार्टी वसई-विरार ज़िला सचिव अमित ओमप्रकाश दुबे ने मीरा भायंदर, वसई विरार, के पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अनुरोध किया है, कि तृतीयपंथि समुदाय की सहानुभूति का लाभ उठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंदी हरकतें करने वाली वेश्याओं और उनके नेताओं के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदेजी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें