UP News: यूपी में तृतीय स्थान प्राप्त कर राहुल एजुकेशन के छात्र ने किया नाम रोशन

नया सवेरा नेटवर्क

चंदौली। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित पंडित रामअधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, महुअरकलां, चंदौली, (पूर्वांचल का एकमात्र एनबीए मान्यता प्राप्त संस्थान) के कंप्यूटर साइंस विभाग के मेधावी छात्र अनुराग पांडेय ने प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने अनुराग को मिली इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शांति भंग में पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

उनकी कठिन मेहनत, निष्ठा और उत्कृष्टता ने न केवल हमारे कॉलेज को सम्मान दिलाया है, बल्कि अनगिनत विद्यार्थियों को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने की प्रेरणा भी दी है। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, कॉलेज के निदेशक डॉ शशिभूषण तिवारी, प्रबंधक आनंद तिवारी तथा प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव ने भी अनुराग पांडे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें