UP News: यूपी में तृतीय स्थान प्राप्त कर राहुल एजुकेशन के छात्र ने किया नाम रोशन
नया सवेरा नेटवर्क
चंदौली। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित पंडित रामअधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, महुअरकलां, चंदौली, (पूर्वांचल का एकमात्र एनबीए मान्यता प्राप्त संस्थान) के कंप्यूटर साइंस विभाग के मेधावी छात्र अनुराग पांडेय ने प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने अनुराग को मिली इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शांति भंग में पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
उनकी कठिन मेहनत, निष्ठा और उत्कृष्टता ने न केवल हमारे कॉलेज को सम्मान दिलाया है, बल्कि अनगिनत विद्यार्थियों को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने की प्रेरणा भी दी है। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, कॉलेज के निदेशक डॉ शशिभूषण तिवारी, प्रबंधक आनंद तिवारी तथा प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव ने भी अनुराग पांडे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
![]() |
विज्ञापन |