Jaunpur News: शांति भंग में पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा 09 अभियुक्तगण को निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया चालान- थानाध्यक्ष जलालपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर पुलिस पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-15.07.2025 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कुल 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है। नाम अभियुक्तगण 1.फुर्तीलाल पुत्र विहारीलाल 2. निशा देवी पत्नी फुर्तीलाल 3. अन्नू पुत्री शिवधनी4. सुशील पुत्र शिवधनी 5.अमन मौर्या पुत्र रमेश मौर्या 6. किशन चौहान पुत्र निद्दू चौहान 7. सुदामा देवी पत्नी महेन्द्र 8. शशि सोनी पत्नी रिंकू सेठ 9. प्रदीप राजभर पुत्र रामचन्दर राजभर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

थाना पवारा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 01 व्यक्ति को शांति भंग मे किया गया गिरफ्तार- थानाध्यक्ष पवारा के नेतृत्व में थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-15.07.2025 को शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कुल 01 अभियुक्त आशीष सरोज पुत्र स्व0 भारतलाल सरोज को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | UP News: मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान

थाना नेवढ़िया पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तगण को निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया चालान- थाना नेवढ़िया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-15.07.2025 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कुल 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।  गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1. अजय कुमार पुत्र अनिल कुमार उम्र 25 वर्ष 2. अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार उम्र 23 वर्ष  3. अंशु कुमार पुत्र अनिल कुमार उम्र 21 वर्ष 4. सुनील कुमार पुत्र श्रीराम उम्र 42 वर्ष निवासीगण ग्राम ग्राम भवानीगंज थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर गिरफ्तारी करने वाली टीम 1. उ0नि0 शिवशंकर सिंह थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर2. उ0नि0 गुलाबचन्द्र यादव थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर 3. म0का0 नन्दिनी थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर रहे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें