Jaunpur News: सेवा भारती जौनपुर के जिला इकाई का हुआ गठन

सेवा भारती जौनपुर ने नारी स्वावलंबन केंद्र का शुभारंभ 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सेवा भारती जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल लाइंस स्थित खरका सेवा बस्ती पक्का पोखरा पर आयोजित की गयी, जिसमें सेवा भारती जौनपुर के जिला इकाई के दायित्वों की घोषणा की गई तथा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं युवतियों के आर्थिक स्वालंबन हेतु अनवरत चलने वाले महारानी लक्ष्मी बाई नारी स्वावलंबन केंद्र का शुभारंभ किया गया, जिसमें जरूरतमंदों को निःशुल्क सिलाई कार्य का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी प्रांत सेवा भारती महामंत्री इंजीनियर जियुत राम विश्वकर्मा, जिला संघचालक डॉ सुभाष सिंह, काशी प्रांत सह सेवा प्रमुख पवन जी, विभाग अध्यक्ष डॉ तेज सिंह, सेवा भारती अध्यक्ष अनिल गुप्ता, विभाग सेवा प्रमुख डॉ वेद प्रकाश, नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य,सहित संस्था के लोगों ने मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना कराके महारानी लक्ष्मी बाई नारी स्वावलंबन केंद्र के सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिला संघ चालक डॉ सुभाष सिंह ने सेवा भारती जौनपुर की जिला इकाई के कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें संरक्षक डॉ विनोद कनौजिया व अखिलेश कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष विनीत सेठ व डॉ राजकुमार सोनी, मंत्री नरेंद्र पाठक व शिक्षक संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि सी ए, महिला प्रमुख स्वप्निल सिंह व सुचिता सिंह, किशोरी विकास प्रमुख मीना यादव व सुषमा श्रीवास्तव, वैभव श्री प्रमुख दिलीप सिंह व किरण सिंह, शिक्षा आयाम प्रमुख अर्चना सिंह व डॉ मनीष गुप्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ बृजेश कनौजिया व डॉ पवन चौरसिया, स्वावलंबन आयाम दीपक सिंह व ओमित साहू, सामाजिक आयाम प्रमुख डॉ राजेश कुमार, सिद्धार्थ सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, प्रचार प्रमुख प्रकाश सिंह रघुवंशी, सुधीर सिंह व रामचंद्र मधुकर श्रीमाली, संपर्क प्रमुख पंडित आनंद मिश्र, रेखा तिवारी व सुजीत गुप्ता, आपदा प्रबंधन प्रमुख रजनीश शर्मा व डॉ राजेश मौर्य, सुपोषण आयाम प्रमुख डॉ संजीव पांडेय, डॉ रश्मि मौर्य आदि के दायित्व की घोषणा की गई।


विभाग अध्यक्ष डॉ तेज सिंह ने सेवा बस्ती खरका स्थित महारानी लक्ष्मीबाई नारी स्वावलंबन केंद्र के उद्देश्य एवं इस सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा स्वावलंबन कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अरुण कुमार सिन्हा एवं प्रशिक्षिका कंचन विश्वकर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन  महामंत्री देवेश गुप्ता तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार विभाग महामंत्री रोहित जी ने व्यक्त किया। इस अवसर जिला बाल्य कार्य प्रमुख नारायण दास,वंदना सरकार, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका कंचन विश्वकर्मा, स्वालंबन केंद्र संयोजक एडवोकेट अरुण कुमार सिन्हा, जिला सेवा प्रमुख राजीव सिंह, नवनीत, नीलेश सिंह, धर्मेंद्र निषाद, सहित आनंद शाखा के तमाम स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: पश्चिमी महामार्ग पर धड़ल्ले से चल रही वेश्यावृत्ति, आयुक्त से अंकुश लगाने का अनुरोध



Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें