Jaunpur News: सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष नवीन अंशकालिक कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बुधवार, यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जलालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई के संचालन हेतु समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष पाण्डेय को नवीन अंशकालिक कार्यक्रम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी होगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती अंशकालिक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगत नारायण सिंह का कार्यकाल पूर्ण हो चुका था, जिसके उपरांत महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तीन संभावित नामों का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया। विवेकपूर्ण निर्णय एवं योग्यता के परिप्रेक्ष्य में कुलपति महोदया द्वारा डॉ. पाण्डेय के नाम को अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने डॉ. आशुतोष पाण्डेय को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियाँ और अधिक ऊँचाई प्राप्त करेंगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेवा भारती जौनपुर के जिला इकाई का हुआ गठन
इस गौरवपूर्ण क्षण की साक्षी बनी महाविद्यालय की समस्त अकादमिक एवं प्रशासनिक टीम। कार्यक्रम में डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, डॉ. जगत नारायण सिंह, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. अनिल कुमार, सफीउल्लाह अंसारी, प्रकाश चन्द्र कसेरा, प्रदीप कुमार यादव, डॉ. उज्ज्वल सिंह, हिमांशु कुमार, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद यादव, श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. सी.वी. त्रिपाठी, डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र, डॉ. सीमा सिंह, शिवांगी सिंह, सोमारूराम प्रजापति, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह एवं डॉ. जय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
साथ ही महाविद्यालय के सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी इस नियुक्ति का स्वागत किया, जिनमें अजय कुमार सिंह, प्रमय कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. नीलम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, विनय कुमार शर्मा, बफाती अली, शिवसहारे, तथा युधिष्ठिर कुमार प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। डॉ. पाण्डेय को उनके नवीन दायित्व हेतु पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ एवं विश्वविद्यालय की ओर से उनकी सफल कार्यकाल की मंगलमय कामना की जाती है।
![]() |
विज्ञापन |