Jaunpur News: पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है पौधरोपण : डा. शकुंतला यादव
डा. शकुंतला यादव आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में जिले की महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने किया पौधरोपण
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जौनपुर ऑब्सटेट्रिक्स एवं गाइनीकोलॉजीकल सोसाइटी ने गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित डा. शकुंतला यादव आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के गार्डेन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था से जुड़ी जिले की महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डा. शकुंतला यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। डा. रामअवध यादव ने कहा कि पौधरोपण बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता है। साथ ही पौधों की देखभाल को अपना सामाजिक कर्तव्य समझने की अपील की। डा. शुभा सिंह ने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण जलवायु परिवर्तन गंभीर रूप ले रहा है। जिससे वर्षा पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
डा. मधु शारदा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर, खेत और तालाब के किनारे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। डा. अंजू कन्नौजिया ने कहा कि पौधे सिर्फ हरियाली ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण, वर्षा और पर्यावरण संतुलन के लिए अनिवार्य हैं। डा. शकुंतला यादव आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की प्राचार्य बीना त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर डा. सुलोचना सिंह, डा. शैली निगम, डा. कुसुम पांडेय, डा. शिखा शुक्ला, डा. रश्मि मौर्या, डा. श्वेता गुप्ता, डा. नीलम गुप्ता, डा. शैलेश्वरी, डा अंशु, डा. नेहा और कालेज मैनेजमेंट से सचिन यादव, सत्येन्द्र यादव, आकाश, गोल्डन, धर्मेन्द्र उपस्थित रहे।