Jaunpur News: बिजली संकट को लेकर किसान 25 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। डोभी ब्लॉक के किसानों ने सिंचाई और बिजली संकट को लेकर 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पूर्वांचल किसान संगठन डोभी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि शारदा सहायक खंड 36 पेसारा रजवाहा में पानी नहीं आने से किसानों की धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। सैकड़ों एकड़ जमीन सूखी पड़ी है और सिंचाई विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

किसानों का आरोप है कि 15 जुलाई को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर पांच दिन में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। किसान नेताओं ने बताया कि दिनभर में मुश्किल से 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है, वह भी हर 30 मिनट में बाधित हो जाती है। बरसात न होने के कारण हालात और बिगड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्नी ने पति पर लगाया बेचने का लगाया आरोप

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 2 अगस्त को प्रधानमंत्री से वाराणसी में मिलकर अपनी समस्याएं बताएंगे। वहीं, अगर उन्हें रोका गया तो वे आत्मदाह को मजबूर होंगे। किसानों ने ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिजली की आपूर्ति नहीं संभल रही तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर अपनी सैलरी में कटौती करानी चाहिए।

9thAnniversary: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें