Jaunpur News: सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जताया शोक

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के जमदहा गांव में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 9 दिन पहले हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को हुए शाहापुर में सड़क हादसे में अनिल यादव की मौत हो गई थी। वह अपने ननिहाल जमदहा (दुलीपुर) में परिवार के साथ मामा जियालाल यादव के यहां रहता था। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव अरशद खान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में सदर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सेक्टर अध्यक्ष अशोक यादव, अच्छेलाल यादव, राजेंद्र समेत अन्य लोग शामिल रहे।

9thAnniversary: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें