Jaunpur News: पानी निकासी की समस्या को लेकर परेशान हैं ताहीरपुर यादव बस्ती के लोग

सफाई कर्मचारियों की लापरवाही बनी मुख्य कारण

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ताहीरपुर ग्राम सभा यादव बस्ती के लोग पानी निकासी की समस्या से परेशान हैं, सड़क के दोनों पटरियों पर बनाई गई नाली मुख्य समस्या का कारण बन गई है, क्योंकि नाली बनाते समय मानकविहीन बनाई गई थी। कहीं पर ऊंचाई ज्यादा है तो कहीं पर ढलान। इसकी वजह से पानी नाले में रुका रहता है। पानी निकासी के लिए सड़क के बीचों-बीच जो पुलिया बनाई गई है वह भी हमेशा टूटी रहती है ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद टूटी पुलिया तो बन गई लेकिन नाली की समस्या अभी बकरारर है। जब नाली में पानी अधिक इकट्ठा हो जाता है तो वह सड़क पर बहने लगता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जगह-जगह पानी इकट्ठा होने से मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है जिससे रात में अगल-बगल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत

अगर हफ्ते में एक बार नाली की सफाई होती रहे तो किसी तरह पानी निकल सकता है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से नाली की सफाई कभी नहीं की जाती है, जिससे उसमें धूल, मिट्टी, खरकतवार इकट्ठा हो जाता है और वह सड़ने लगता है। दुर्गंध भी निकलने लगती है और पानी का बहाव रुक जाता है। ग्राम सभा के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से कहा गया कि उक्त नालियों की सफाई कर्मचारियों से करवा दीजिए तो उनके द्वारा कहा गया कि अभी एक हफ्ता पहले सफाई कर्मी भेजकर नाली की सफाई करवाई गई थी, लेकिन जब ग्रामीणों से इस संबंध में बात की गई तो उक्त लोगों ने बताया कि सफाईकर्मी को भेज कर कहीं एकाक कोना साफ करवा कर सिर्फ फोटो खींच लिया गया है। वहीं बार-बार कहा जाता है कि सफाईकर्मी भेज कर नाली सफाई करवाई गई है कहिए तो फोटो भेज दें, मजबूर होकर कभी-कभी ग्रामीण खुद अपने हाथों से सफाई करते रहते हैं।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें