Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। चंदवक-औड़िहार मार्ग पर मंगलवार दोपहर बगेरवा नाले पर विद्यालय से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हृदय विदारक घटना को देखकर साइकिल से साथ जा रही तीन छात्राएं बिलखते हुए बेहोश हो गई। छात्राओं को किसी तरह संभाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। बताते हैं कि जमुनीपुर गांव निवासी प्रमोद वर्मा की पुत्री दिव्या वर्मा कक्षा नौ में पढ़ती है। वह स्कूल से दोपहर में घर साइकिल से अन्य छात्राओं के साथ जा रही थी। बगेरवा नाले के पास पहुंची ही थी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर पिछले पहिया के नीचे आ गई। उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना को देखकर साइकिल से साथ जा रही छात्राएं अनुष्का, शालू व शिवांगी बिलखते हुए बेहोश हो गई। उन्हें किसी तरह लोगों ने संभाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पिता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।