Jaunpur News: बिजली विभाग का चेकिंग अभियान, 8 लोगों पर मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के दीपकपुर, दाउदपुर, फरीदाबाद, शेषपुर गिडुहुली आदि गांवों में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं को प्रथम गलती पर समझा कर छोड़ दिया गया पर वहीं चेतावनी देने के पश्चात न सुधरने वाले 8 विद्युत उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा बकाया डेढ़ लाख की वसूली की गई जहां पर विनय कुमार सिंह, राजेश पटेल, अनुपम यादव, राम आसरे हुबनाथ सिंह आदि विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news