Jaunpur News: 46 दिव्यांगों की जांच कर दिया गया प्रमाणपत्र
सिकरारा बीआरसी सेंटर पर आयोजित कैम्प में 56 बच्चों ने किया प्रतिभाग
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के अंतर्गत स्थानीय बीआरसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में मंगलवार को मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आये 56 बच्चों में से 46 दिव्यांग बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के जांच के पश्चात मेडिकल प्रमाणपत्र प्रदान किया गया चिकित्सकों की टीम में नेत्र सर्जन डॉ. दीप शिखा, मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रकाश पाल, आर्थ्रो सर्जन, डॉ. दिलीप सरोज, टीएनटी, डॉ. बृजेश कनौजिया की टीम ने बौद्धिक दिव्यांग, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित व शारीरिक दिव्यांग बच्चों की जांच कर प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पीडी तिवारी, स्पेशल एजुकेटर विवेक सिंह, विजय सिंह, रामजीत मौर्य, सचिन यादव, दीपक आदि सक्रिय रहे।