Jaunpur News: पिकअप व बाइक की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में दो घायल, एक रिफर
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र हुरूहुरी गांव पेट्रोल पंप के समीप पिकअप और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज जांच पड़ताल में जुट गई।
गौरतलब हो कि अजय यादव स्व. रामचंद्र यादव 25 वर्ष व सुमन यादव पुत्री लालबहादुर यादव निवासी सलोनी महिमापुर चौकिया जौनपुर से कृष्णा यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी केराकत के नरहन गांव छोड़ने आ रहे थे, जैसे ही हुरहुरी गांव पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी केराकत से जौनपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर दाहिने साइड जाकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक समेत सड़क के किनारे खाई में जा पलटीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना
और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए,टक्कर की आवाज सुन आस-पास के लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज पिकअप चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई। वही चिकित्सकों ने अजय यादव की गंभीर चोंट को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। और सुमन यादव व कृष्णा यादव का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।
हुरहुरी गांव के पेट्रोल पंप के समीप एक सप्ताह में हुई तीसरी घटना
क्षेत्र के हुरहुरी गांव के पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को आर्टिका कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।और बीते शनिवार की सुबह जौनपुर से केराकत की तरह ऑटो आ रही थी जैसे ही हुरहुरी गांव के पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तभी नील गाय रोड पार कर रही थी जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर चालक समेत सड़क के किनारे खाई में जा पलटी हालांकि चालक व ऑटो में बैठी बुद्ध महिला बाल बाल बच गए जिसे सुरक्षित ऑटो से मौजूद लोगों ने बाहर निकाला।
![]() |
Ads |