Jaunpur News: समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु जनपदस्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आधुनिक तकनीक से युक्त डिजिटल लाइब्रेरी बच्चों, युवाओं और ग्रामीणों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगी। लाइब्रेरी में ई-बुक्स, शैक्षिक वीडियो, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सामग्री और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि भवन, बिजली और इंटरनेट की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र की जाए तथा चयनित ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समिति के सदस्यों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद में नहीं होना चाहिए एक भी बाल विवाह : डीएम
![]() |
Ads |