Jaunpur News: बहरीन में आयोजित कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी आस्था सिंह
सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय की छात्रा के चयन पर खुशी का माहौल
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था सिंह बहरीन में आयोजित होने वाले एशियन यूथ गेम्स के कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। आस्था के चयन पर कालेज परिवार में खुशी की लहर है। कालेज की प्राचार्य डा. रूबी राय और व्यवस्थापक राहुल सिंह ने बताया कि यह कालेज के लिए गौरव की बात है। आस्था सिंह आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज के सुरहन गांव की निवासी मेनका सिंह आनंद की पुत्री है। वह धर्मापुर ब्लाक के बिथार में स्थित ज्ञान कुश्ती एकेडमी की महिला पहलवान है। कोच अशोक सोनकर ने बताया कि आस्था उनके देखरेख में प्रैक्टिस करती है। इसके पहले जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। आस्था के चयन पर उनके कोच परिवार और पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पिकअप व बाइक की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में दो घायल, एक रिफर
![]() |
Ad |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news