Jaunpur News: अंडर पास बनाए जाने की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन और जरौना के बीच रामपुरचौथार गांव में रेल अंडरपास की मांग को लेकर जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मांग की है। सुबह 8 बजे से 8:45 तक ग्रामीण रेल पटरी किनारे खड़े रहे और अपनी मांग करते रहे। अन्ना ने कहा कि मछलीशहर ब्लॉक के थाना मीरगंज अंतर्गत रामपुर चौथार में रेल अंडरपास नहीं बनेगा तो रेल रोको आंदोलन की भी घोषणा किया। कहा कि इस अंडरपास की मांग 25 वर्षों से की जा रही है, लेकिन कोई रेल का अधिकारी अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है। जंघई जंक्शन से 6 किमी दूरी पर गांव सभा रामपुर चौथार स्थित है और जरौना रेलवे स्टेशन से 3 किमी पहले रामपुर चौथार स्थित है। इसी प्रकार जंघई से निभापुर के बीच गरियांव बाजार के पास अंडरपास बनाए जाने की मांग उठ रही है भाकियू ने गरियांव में अंडर पास बनाए जाने की मांग किया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बहरीन में आयोजित कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी आस्था सिंह
![]() |
विज्ञापन |