Jaunpur News: एमडीएम रसोई में गैस पाइप फटने से लगी आग

ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सरैया में मंगलवार को सुबह उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब बच्चों के लिए मिड डे मील का खाना बनाते समय चूल्हे में लगा हुआ गैस सिलेंडर का पाइप फट गया और आग की लपटें निकलने लगी। आग लगती देख तीनों रसोईया तुरंत बाहर भागी तथा शिक्षकों को सूचित किया। शिक्षकों ने सर्वप्रथम सभी बच्चों को विद्यालय प्रांगण से बाहर निकाला। इस बीच विद्यालय में आग लगने की सूचना पर अभिभावक भी भागकर मौके पर पहुंच गए तथा कुछ साहसी युवकों ने मिट्टी और बालू फेंक कर आग पर काबू पाया।

धर्मपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सरैया में रोज की भांति पठन-पाठन का कार्य चल रहा था। उर्मिला, गायत्री और माधुरी तीन रसोईयां मिलकर बच्चों के लिए मिड डे मील का खाना बना रहे थे। इसी बीच अचानक चूल्हे में लगा हुआ गैस का पाइप गर्मी से फटकार निकल गया तथा चूल्हे में जल रही आग गैस के पाइप में लग गई। आग लगती देख रसोईयां शोर मचाते हुए बाहर को भागी तथा प्रधानाध्यापिका संगीता राय को सूचित किया। प्रधानाध्यापिका ने तुरंत सभी बच्चों को विद्यालय प्रांगण के बाहर निकाला। इस बीच विद्यालय में आग लगने की सूचना पाकर अभिभावक भी भागे-भागे विद्यालय पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से मिट्टी और बालू फेंक कर आग पर काबू पाया। फिलहाल घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अंडर पास बनाए जाने की मांग

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें