Jaunpur News: पुलिस ने मोहर्रम को लेकर ताजियादारों संग की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने बुधवार को बमैला मोहल्ले में मोहर्रम के जुलूस को लेकर शिया समुदाय के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष ने ताजियेदारों की समस्या सुनी। साथ ही कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील भी की गई। इस अवसर पर तौकीर हसन, रजा मेहदी एडवोकेट, अफसर हुसैन, मो. रजा, परवेज हसन, हसन रजा, हसन अब्बास, सैयद हसन, कैसर अब्बास, अकबर, मैकश, फैज, सुफीयान आदि लोग लोग मौजूद रहे।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें