Jaunpur News: डॉक्टर्स डे पर आईएमए ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा द्वारा मंगलवार की रात नगर के पक्का पोखरा स्थित ज्योत्सना भवन में डॉक्टर्स डे पर समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक रावत ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्व. उमानाथ सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. रुचिरा सेठी रहीं। मुख्य अतिथि डॉ. रुचिरा सेठी ने कहा कि डॉक्टर का पेशा केवल इलाज नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है। सेवा, संवेदना और समर्पण ही इस पेशे की आत्मा है। उन्होंने चिकित्सकों को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान और संवेदनशील बने रहने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएचसी शाहगंज के अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने कहा कि डॉक्टर पीड़ा में डूबी उम्मीदों की लौ है, जो हर परिस्थिति में लोगों को जीवन देता है।

वहीं वरिष्ठ बाल रोग विशेज्ञ डॉ. एसएल गुप्ता ने चिकित्सा को इंसानियत की रक्षा की पहली पंक्ति बताया। समारोह में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. केपी मिश्रा, डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉ. एके सिंह ने भी चिकित्सीय पेशे को सेवा का पवित्र रूप बताया। अंत में उपस्थित चिकित्सकों ने जनसेवा, नैतिकता और करुणा के मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लिया। संचालन सचिव डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी व कोषाध्यक्ष डॉ. अब्दुल्लाह ने किया। इस मौके पर डॉ. जेपी दुबे, डॉ. हरिओम मौर्या, डॉ. आरबी यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. तीव्र, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. विकास दुबे, डॉ. रुचि मिश्रा, डॉ. सुधाकर मिश्रा, डॉ. मौलश्री चित्रवंशी, डॉ. प्रेमचंद चित्रवंशी, डॉ. महेंद्र यादव, डॉ. डीएस यादव, डॉ. हिमांशु चित्रवंशी, डॉ. मोहम्मद सालेह, डॉ. फारूक अरशद, डॉ. अबू फैसल, डॉ. सचिन मौर्य सहित संस्था पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें